
नगांव (असम), 24 मई (Udaipur Kiran) । असम के नगांव जिले के जेल रोड इलाके में एक भयावह आग लगने की घटना सामने आई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह आग एक कपड़ों की दुकान में लगी थी।
आग की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान अमरुला खातून के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
अग्निकांड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
