Madhya Pradesh

झाबुआ: ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, पंच पिपलिया रैलवे स्टेशन के समीप मिला क्षत विक्षत शव

झाबुआ, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली मुंबई रेलमार्ग पर पंच पिपलिया रैलवे स्टेशन के समीप रैलवे ट्रेक पर शुक्रवार को एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। महिला की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर रैलवे पुलिस एवं कुछ ही समय बाद थांदला पुलिस मौके पर पहुंची, और आरंभिक कार्यवाही के बाद मृत्यु के कारण की जांच शुरू कर दी गई है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी के अनुसार मृतका के संबंध में मिली आरंभिक जानकारी के अनुसार वह नायक परिवार की है, एवं मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंभापुर की निवासी बताई गई है। एसडीओपी ने बताया कि आरंभिक कार्यवाही के बाद लाश पोस्ट मार्टम हेतु सिविल अस्पताल थांदला ले जाई गई, और शाम को मृतका की लाश उसके परिजनों को सौंप दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है, किंतु वास्तविक कारणों की जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगी। पुलिस महिला की मृत्यु के कारण का पता लगाने में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top