अलीपुरद्वार, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । जयगांव थाने की पुलिस ने भूटान सीमा जयगांव जीएसटी मोड़ इलाके से 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम मरीना बेगम (40) है।
सूत्रों के अनुसार, जयगांव थाने की पुलिस ने रविवार दोपहर जयंगा जीएसटी मोड़ पर चलाकर बीरपाड़ा जाने वाली एक बस को रुकवाया। बस में सवार लोगों की तलाशी लेने पर मरीना बेगम के पास 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला मदारीहाट से बस में चढ़ी थी। महिला भूटान के सीमावर्ती शहर जयगांव में ब्राउन शुगर की तस्करी करने के इरादे से पहुंची थी। लेकिन जयगांव के प्रवेश द्वार पर जीएसटी मोड़ पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार