HimachalPradesh

राज भवन की गरिमा को निशाना बनाने की सोची-समझी साजिश : जयराम ठाकुर

Jai ram thakur

शिमला, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिमला में आज जारी एक बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज भवन पर जानबूझकर निशाना साधा है और इसकी गरिमा को तार-तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि ऐसी गंदी राजनीति को रोका जाना चाहिए।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग अपनी नाकामी से प्रदेश के लोगों का ध्यान हटाने के लिए राज भवन को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वे अपने नेताओं को काबू में रखें और राज भवन को अपनी राजनीति का हिस्सा न बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज भवन की गरिमा के खिलाफ किसी भी प्रकार का आचरण सहन नहीं करेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने रिज मैदान पर पिछले दिन देर रात हुए उपद्रव को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि जब वहां घटनाएं घट रही थीं तो भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद तांडव होता रहा। जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया कि जब प्रदेश के मुखिया पुलिस को लोगों पर कार्रवाई करने से रोकेंगे, तो ऐसे मामलों में पुलिस अपने कदम पीछे क्यों खींचेगी?

जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र के तांदी गांव में हाल ही में हुए अग्निकांड को अत्यंत दुखद और भयावह बताया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग बेघर हो गए और करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर उदासीन बनी रही। इतनी बड़ी घटना के बावजूद सरकार और प्रशासन का कोई बड़ा नुमाइंदा घटना स्थल पर नहीं पहुंचा।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top