CRIME

एक सप्ताह पुराना है गोकशी के बाद मीट बांटने का वायरल वीडियो

तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुरादाबाद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के भायपुर गांव में गोकशी के बाद मीट बांटने का वायरल हुआ वीडियो एक सप्ताह पुराना है। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

मूंढापांडे के भायपुर गांव में 11 मार्च की रात गोकशी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक घर में दबिश दी थी। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर करीब 60 किलो मीट भी बरामद किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इस मामले में पुलिस ने भायपुर निवासी जाहिद, अशरफ, छोटे और हनीफ के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था।

एक सप्ताह बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। मूंढापांडे थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो पुराना है। इस मामले में भायपुर के जाहिद, अशरफ, छोटे, हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका चुका है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top