Chhattisgarh

लाइम स्टोन की खनन की स्वीकृति को लेकर हुई जनसुनवाई में मारपीट, एक ग्रामीण का सिर फटा

खनन की स्वीकृति को लेकर जनसुनवाई में हंगामा

दुर्ग/रायपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । दुर्ग जिले के ग्राम चुनकट्टा में 1.58 हेक्टेयर जमीन पर लाइम स्टोन की खनन की स्वीकृति को लेकर हो रही पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई में आज शुक्रवार जमकर मारपीट हुई। जन सुनवाई में ग्रामीणों ने खदान की स्वीकृति का विरोध किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम चुनकट्टा में आज शुक्रवार को 1.58 हेक्टेयर जमीन पर लाइम स्टोन की खदान की स्वीकृति को लेकर एडीएम अरविंद एक्का खदान को लेकर जनसुनवाई कर रहे थे।इस दौरान खदान की स्वीकृति को लेकर ग्रामीणों में मतभेद हो गया और वे दो पक्षों में बंट गए।विवाद इतना गहराया की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई । एक ग्रामीण का सिर भी फट गया।तीन थानों के थाना प्रभारी और ट्रैफिक जवानों ने मोर्चा संभाला और बड़ी मशक्कत के बाद माहौल को शांत कराया।

ग्रामीणों के बड़े धड़े ने खदान से होने वाले पर्यावरण के नुकसान और ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर को लेकर जमकर विरोध किया। वहीं जनप्रतिनिधियों और आरटीआई कार्यकर्ता ने ग्रामीणों की सहमति के लिए खरीद फरोख्त का आरोप लगाया ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top