मंडी, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीपावली की रात मंडी जिलें में आग लगने की विभिन्न घटनाओं में पांच कमरों के एक मकान के अलावा रसोई घर व गोशाला जल कर खाक हो गई। जिसमें लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है। गनीमत ये रही कि आग लगने की इन घटनाओं में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के लोअर बैहली गांव में बीती रात को दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लगने से आठ कमरों का मकान व सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत डहणू में देर रात आग लगने से गोशाला व रसोई घर जलकर राख हो गई। जिस पर ग्रामीणों ने अग्रिशमन विभाग के सहयोग सेे आधी रात तक कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया । इस घटना से लगभग दो लाख रुपऐ का नुक्सान हुआ। गोशाला में बंधी बछड़ी को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
डहणू गांव के लाल चंद पुत्र स्व. मायाधर की गोशाला में अचानक आग लग गई। लालचंद के घरवालों ने गोशाला में आग की लपटें उठती हुई देखी तो उन्होंने शोर मचाया। जिसे सुनकर ग्रामीणों ने बाल्टियों, टुल्लू पंप से पानी का इंतजाम कर अग्निशमन की दमकल से पहुंचने से पहले कुछ हद तक काबू पा लिया। मगर तब तक गोशाला व रसोई घर जल कर खाक हो चुका था। गोशाला में रखे सूखे घास के 1500 पुले भी जल कर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता ही नही चला ।
राजस्व विभाग के हल्का पटवारी भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार सुबह मौका कर आग से हुए नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी ।
निचली बैहली में जला 8 कमरों का स्लेटपोश मकान
इधर, दीपावली की रात मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के लोअर बैहली गांव में आठ कमरों का दो मंजिला स्लेटपोश आग से जलकर राख हो गया। इस अग्रिकांड में करीब डेढ लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। इस आग लगने से किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह मकान लोअर बैहली गांव की कुसम लता पत्नी स्व. तुला राम का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। आग लगने से मकान मालिक को डेढ लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है।
इधर, तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उपमंडल की लोहर बैहली में दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लगने से करीब डेढ लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि नुक्सान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि मकान जलने से बचाया जा सकता था, अगर जीप नुमा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मिल गई होती। क्योंकि इस जगह के लिए एम्बुलेंस रोड बना हुआ है। ऐसे में यहां पर बड़ी दमकल गाड़ी नही आ सकती है। इसके बाबजूद ग्रामीणों ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग बुझाई।
सराज के झूमथाच में जली गोशाला
शुक्रवार सुबह मंडी जिला के सराज क्षेत्र की उप तहसील के झूमथाच मुहाल शावा में एक गोशाला आग की भेंट चढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसा शुक्रवार सुबह आठ बजे चुनी लाल पुत्र गणपत गांव झूमथाच महाल की मलकीयती भूमि पर बनी गैर मुमकिन स्लेट पोश गौशाला में अचानक आग लग जाने से उनकी गौशाला पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो गई है। इसमें किसी तरह के जानमाल व पशु धन का नुक्सान नहीं हुआ है। राजस्व विभाग के आंकलन के अनुसार अनुमानित नुक्सान लगभग 70,000 रुपए आंका गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा