Uttar Pradesh

चित्रकूट के आरोग्यधाम में 28 एवं 29 को होगा दो दिवसीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन

चित्रकूट के आरोग्यधाम में 28 एवं 29 को होगा दो दिवसीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन

चित्रकूट के आरोग्यधाम में 28 एवं 29 को होगा दो दिवसीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन

-मध्य प्रदेश के आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार रहेंगे मौजूद

चित्रकूट,27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । परम्परागत वैद्य सम्मेलन 28 व 29 दिसम्बर को दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के आरोग्यधाम में आयोजित किया जा रहा है। जिससे परंपरागत वैद्यों द्वारा उपयोग किये जाने वाली पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से रोगों का उपचार करने वाले ज्ञान का डेटाबेस तैयार किया जा सके। सम्मेलन में वैद्यो द्वारा पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के ज्ञान के संरक्षण के बारे विचार विमर्श होगा। साथ ही इसकी वैश्विक स्वीकार्यता और नई दवाओं को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करने की दिशा में प्रयास होगा। परंपरागत वैध सम्मेलन में मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

शुक्रवार को डीआरआई के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण एवं जनजातीय लोगों (वैद्यों) ने अपने आस-पास पाई जाने वाली हर्बल औषधियों से रोगों के उपचार विकसित किये हैं और इसका उपयोग करके अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त किया है। पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की विश्वव्यापी स्वीकार्यता एवं हर्बल औषधियों से नई आधुनिक दवाओं की खोज वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। इसके लिए यह दो दिवसीय परम्परागत वैद्यों का सम्मेलन हर्बल औषधियों से रोगों के उपचार की दिशा में कारगर साबित होगा। इस सम्मेलन में क्षेत्रीय सभी वैद्यों को आमंत्रित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top