Jammu & Kashmir

बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

जम्मू, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात लोहे से भरा एक ट्रक खाई में गिर गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और शुक्रवार सुबह शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान की जा रही है। ट्रक का पंजीकरण नंबर जेके04ई-9110 था और उसमें लोहा भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top