RAJASTHAN

बच्चों से भरी स्कूल वैन से भिड़ा ट्राेला, एक छात्रा की मौत

एक साइड से वैन के परखच्चे उड़ गए

बारां, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के अंता कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रोले ने स्टूडेंट्स से भरी स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं, तीन स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना खतरनाक था कि एक साइड से वैन के परखच्चे उड़ गए। घटना के तुरंत बाद आरोपित ट्रोला ड्राइवर ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि मोलखी गांव के पास एक ट्रोला ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए प्रिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल की वैन को टक्कर मार दी। हादसे के समय वैन में 10 स्टूडेंट थे। तेज टक्कर के कारण 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा विनीता नागर (15) की मौत हो गई। वहीं, रिधिका गोचर (15) और धुरु नागर (15) को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया। मोहित (16) का अंता सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

माैके पर माैजूद मोहनलाल मेघवाल ने बताया कि वह सोयाबीन की फसल की रखवाली करने के लिए खेत में खड़ा था। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज आई। मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक्सीडेंट हुआ है। ड्राइवर ट्रोला लेकर भागने लगा तो मैंने रोकने की कोशिश की। वो रुका नहीं। इसके बाद ग्रामीणों को आवाज लगाई तो कुछ लोगों ने पीछा कर के उसे पकड़ लिया। इसके बाद हमने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और अंता अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। बयान लिखे गए हैं। मामले मे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलने पर अंता उपजिला कलेक्टर संजना जोशी और तहसीलदार सुरेंद्र गोचर भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top