HimachalPradesh

विमल नेगी की याद में नाहन में विद्युत विभाग का श्रद्धांजलि कार्यक्रम

नाहन, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । दिवंगत मुख्य अभियंता विमल नेगी के लिए आज सिरमौर जिला विद्युत विभाग ने नाहन में श्रद्धांजलि का आयोजन किया। इस श्रद्धांजलि सभा में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने नेगी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर सिरमौर दर्शन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विमल नेगी की आकस्मिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना से यह अहम संदेश मिलता है कि कार्य संस्कृति में सुधार की आवश्यकता है जो निचले स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक लागू हो।

सिंह ने बताया कि सरकार और मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उम्मीद जताई कि यदि इस घटना में कोई दोषी पाया जाता है तो उन्हें शीघ्र सजा मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top