Chhattisgarh

कोरबा : जनदर्शन में सुनी गई आम लोगों की शिकायत, कुल 119 आवेदन प्राप्त

कोरबा  जनदर्शन में सुनी गई आम लोगो की शिकायत, जनदर्शन में कुल 119 आवेदन प्राप्त

कोरबा, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर अजीत वसंत ने आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर गंभीरता से निराकरण के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में कुल 119 आवेदन प्राप्त हुए।

जिसमें ग्राम डोंगर तराई- कुटेश्वर नगोई के मोती दास ने भूमि का पट्टा देने की मांग की। ग्राम शिवपुर- पाली की आरती तिर्की ने जाति प्रमाण पत्र, नहर पारा कोरबा की रास्ती बाई ने नोनी सशक्ति योजना में लेबर इंस्पेक्टर द्वारा पैसा मांगने की शिकायत, उरगा के संतोष पाटनवार ने विद्युत विभाग के कर्मचारियां द्वारा मीटर रीडिंग हेतु आवेदन देने पर भी मीटर रीडिंग में सुधार नहीं करने की शिकायत की। ग्राम अमलडीहा की मनोज बाई कंवर ने गांव के स्कूल में अहाता निर्माण, कार्यालय उप संचालक पंचायत में सहायक ग्रेड 3 अनिल जाटवार ने अनुकम्पा नियुक्ति की परीवीक्षा अवधि समाप्त करने, बालको के कार्तिक यादव ने सीमांकन करने, ग्राम गिधौरी की होलिका बाई ने मजदूरी भुगतानको लेकर शिकायत की है।

ग्राम कोथारी के जितेन्द्र भूषण ने प्रधानमंत्री आवास में उनका चयन करने, ग्राम टूगुंमाड़ा के शत्रुहन लाल ने फर्जी वन अधिकार पटटा, ग्राम चारमार की जुमरातन बाई खान ने गांव के कुछ लोगांं द्वारा पीएम आवास निर्माण कार्य को बाधित करने शिकायत की है।ग्राम कोरकोमा के संत कुमार ने भूमि कब्जा, ग्राम धवईपुर की बिहान जननी महिला कलस्टर संगठन के महिलाओं ने पानी व शौचालय की व्यवस्था का आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनदर्शन से प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियां को प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top