
गाजियाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। करीब 3 लाख रूपये रिफण्ड कराया गया है। विभिन्न राज्यों की 28 घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपित एमए पीएचडी पास है। उसे विजय नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि ग्राम दोलरा पोस्ट दौलारा थाना मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद निवासी बाबू अली है। उन्होंने बताया कि 3 जून को अरुण मेहता के साथ शेयर स्टाक ट्रेडिंग फ्रॉड की घटना हुई। जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप AVIVAINVESTOR SM6 में जोड़ा गया तथा लिंक भेजकर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप AVIVAFTSE में अकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने 11 जून 2024 तक कुल 7 लाख 96 हजार रूपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई। घटना के सम्बन्ध में अरुण मेहता ने 19 जुलाई 2024 को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया। जिसमें 3 लाख रुपये रिफण्ड कराये गये हैं। आरोपित ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गैंग है, इस गैंग के सदस्य लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर, लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप AVIVAFTSE में एकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने भिन्न-2 खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर फ्रॉड की घटना करते हैं।
इस गैंग के इकबाल चौधरी निवासी दिल्ली, अखिलेश निवासी आरा बिहार एवं आफताब आलम उर्फ अरशद निवासी मधुबनी बिहार साइबर फ्रॉड हेतु विदेश में बैठे फ्रॉडस्टर्स को बैंक खाते उपलब्ध कराते हैं। बदले में इन लोगों को ट्रांजेक्शन के हिसाब से कमीशन मिलती है। आरोपी से भी बैंक खाता लेकर इन लोगों ने फ्रॉड में इस खाते का प्रयोग किया था। उसके खाते में कुल 2 करोड़ 10 लाख रुपये साइबर फ्रॉड कर ट्रांसफर किये गये थे। जिसके बदले में उसे 30 लाख रुपये कमीशन मिलना था, जिसमें से 35 हजार रुपये प्राप्त हुए थे।
स्टाक शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड हेतु उपयोग में लाये गये मोबाइल एप की डिटेल गूगल से प्राप्त की गई तो यह एप बांग्लादेश से क्रिएट किया जाना ज्ञात हुआ। फ्रॉड की घटना में लिप्त होने के कारण गूगल द्वारा इस एप को बैन कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित के विदेश से लिंक के सम्बन्ध में जांच जारी है। इस गैंग के द्वारा की गई साइबर फ्रॉड की 14 राज्यों के विभिन्न जिलों की 28 घटनाओं का खुलासा हुआ है। जिनमें करीब 8 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई है ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
