Uttar Pradesh

निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग से गिरी ईंट, तीन वर्षीय बच्ची की मौत

थाना बेकनगंज की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बेकनगंज थाना अंतर्गत निर्माणाधीन पांच मंजिला ईमारत से ईंट गिरने की वजह से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इमारत के ठेकेदार व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हीरामन पुरवा निवासी गुलाम अली मजदूरी करते हैं। घर में पत्नी शकीला और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को जब उनकी तीन साल की बेटी लामिया अपने भाई बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। घर के पास ही हाजी नवाब की पांच मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है। इसी दौरान बिल्डिंग से एक ईंट बच्ची के सिर पर गिरी और वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल उर्सला लेकर पहुंचे। जहां से उसे उसे हैलट रेफर कर दिया। घर वाले उसे हैलट लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top