Maharashtra

उज्जैन में सोमवार से शुरू होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास समागम

उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय इतिहास समागम का शुभारंभ सोमवार से

उज्जैन, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । विक्रमोत्सव-2025 अंतर्गत सोमवार, 10 मार्च को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास समागम का शुभारंभ होगा। प्रात: 10.30 बजे शुरू होने वाले इस समारोह के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. बालमुकुंद पांडे होंगे। मुख्य अतिथि पुरातत्वविद पद्मश्री केके मोहम्मद तथा सारस्वत अतिथि पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित रहेंगे।

समागम के संयोजक अश्विनी शोध संस्थान के निदेशक डॉ. आर.सी. ठाकुर, प्रो.प्रशांत पुराणिक एवं वरिष्ठ पुरातत्वविद डॉ. रमण सोलंकी ने बताया कि महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर स्थित पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में होगा। समारोह में अमेरिका से शोध अध्येता डॉ. श्रैयाहरि तथा नेपाल के राष्ट्रपति के संस्कृति सलाहकार डॉ. लक्ष्मण पंथी भी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने विशेष अतिथि मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी, विक्रम विवि कार्यपरिषद के वरिष्ठ सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, इंदिरा गांधी राष्ट्रय जनजाति विश्वविद्यालय, अमरकंटक के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहनलाल चधर, बैंगलोर के डॉ. स्मिथा एस. कुमार रहेंगे। अध्यक्षता विकेम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज करेंगे। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय समागम में भारतीय इतिहास को लेकर गंभीर विचार विमर्श पाँच सत्रों में होगा। सत्रों में शोधार्थियों द्वारा अपने पत्र भी पढ़े जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top