– पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगेगा यह शिविर
ग्वालियर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर में आगामी दिसम्बर माह में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 25 से 27 दिसम्बर तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल द्वारा ग्वालियर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने इस सिलसिले में एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. अजय सिंह से मुलाकात कर ग्वालियर में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिये पत्र सौंपा था। इस पर एम्स के निदेशक ने सांसद कुशवाह को लिखित में सहमति दे दी है। साथ ही एम्स की टीम 7 अक्टूबर को इस शिविर की तैयारियों के सिलसिले में ग्वालियर आ रही है।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि एम्स भोपाल से तीन वरिष्ठ चिकित्सकों का दल सोमवार 7 अक्टूबर को ग्वालियर आयेगा। यह दल सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं जिला कलेक्टर रुचिका चौहान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देगा। सांसद कुशवाह ने बताया कि इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों सहित समीपवर्ती टीकमगढ़, छतरपुर, उरई, झांसी, इटावा, राजस्थान, धौलपुर में भी प्रचार प्रसार कराया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकें।
(Udaipur Kiran) तोमर