गुवाहाटी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की चांदमारी पुलिस ने चोरी के मामले में एक चोर को इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चांदमारी थाना की एक टीम ने बामुनीमैदाम में एमआरडी रोड पर एक निर्माण स्थल से लोहे की छड़ें चुराने के आरोप में बिलासीपारा के मोहम्मद रमजान अली (40) को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा (एएस-01आरसी-4167) और कुछ चोरी की छड़ें बरामद की गईं। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी