देहरादून/ खटीमा, 14अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक रखने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात खटीमा-बनबसा रेलवे ट्रैक पर एक मोटा केबल तार पाया गया। ट्रेन चालक की सतर्कता के कारण समय रहते ट्रेन रोकी गई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
यह उत्तराखंड में इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले रुड़की और रुद्रपुर में रसोई गैस सिलेंडर और बिजली का खंभा ट्रैक पर रखे जाने की खबरें सामने आई थीं। इन घटनाओं ने आतंकवाद की आशंका को जन्म दिया है, खासकर भारत-नेपाल सीमा के निकट होने के कारण।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर मामले में दो नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अन्य मामलों में अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
—————
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र