Assam

बेलगुरी 17 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयानक सड़क दुर्घटना।

धुबड़ी (असम), 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला के बेलगुरी में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग 17 पर एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत आगमनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

घायलों की पहचान धुबड़ी चर निवासी बहादुर अली और बेलगुरी निवासी आयनाल हक के रूप में हुई है। बहादुर अली की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें धुबड़ी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक (एएस17के-6504) आगमनी से गोलकगंज की ओर जा रही थी, इसी बीच बेलगुरी ईंट भट्ठे के सामने एक पैदल यात्री को टक्कर मारी दिया। जिसके चलते दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आगमनी पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर एक प्रथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top