सिलीगुड़ी, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के हैदरपाड़ा में एक दो मंजिली मकान में बुधवार दोपहर भयावह आग लग गई। आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घर में एक महिला अपने बेटे के साथ रहती है। महिला बेटे को घर पर छोड़कर काम पर गई थी। घर में बेटा अकेला था। तभी घर की दूसरी मंजिल से दोपहर को धुंआ उठते हुए देखा गया। हमलोग कुछ समझ पाते घर से कि आग की लपटें उठने लगी। घटना की सूचना सिलीगुड़ी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की दो इंजन मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की वजह साफ़ नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर वार्ड पार्षद राजेश प्रसाद साह (मुन्ना प्रसाद) मौके पर पहुंचे और पीड़ित के घर का मुयाना किया। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है। जिस महिला के घर में आग लगी है वे उसके दल की नेत्री है। वार्ड कमेटी पीड़ित परिवार के साथ है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार