बाराबंकी, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) ।शनिवार काे पूर्वाह्न 11 बजे सरयू नदी में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर का पैर नहाते समय फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया। रविवार को सुबह दस बजे ग्रामीणों को नदी में एक शव उतराता मिला तो वे उसे बाहर लाए जिसकी पहचान आर्यन के रूप मे हुई । सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामला थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत सिसौड़ा के मल्लाहन पुरवा का है।गाँव वालों के मुताबिक शनिवार को 14 वर्षीय आर्यन पुत्र विनोद घर से बताकर पास ही बह रही सरयू नदी मे स्नान करने गया था। काफी देर बाद जब वह घर नहीं आया तो परिजन सशंकित हुए और नदी के पास जाकर खोज-बीन करने लगे।कुछ ग्रामीण नदी में भी कूद कर गोता भी लगाए मगर कुछ पता नहीं चला ।सूचना पुलिस को भी दी गई तो कोतवाल भी दल बल के साथ पहुंचे और गोताखोरों को लगाया मगर कुछ सफलता नहीं मिली।
रविवार की सुबह गाँव से कुछ दूर एक शव उतराता मिला तो ग्रामीणों ने बाहर निकाला जिसकी पहचान आर्यन के रूप में हुई।उसके घर के लोग भी आ गए जिनका रो-रो कर बुरा हाल था । पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया।रविवार जब उसका शव पाेस्टमार्टम के बाद आया तो हर व्यक्ति दुखी था।गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार हुआ। कोतवाल ने बताया कि गाँव मे शांति है । सिपाही मौजूद हैं।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी