HEADLINES

अहमदाबाद के पार्षदों के दल ने वाराणसी स्मार्ट सिटी की कार्यप्रणाली को समझा

अहमदाबाद  पार्षदों का दल वाराणसी नगर निगम में
पार्षदों का  प्रतिनिधि मंडल

-प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य के पार्षदों ने वाराणसी में नगर निगम की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

वाराणसी, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद के नगर निगम के स्टैंडिंग काउंसिल के अध्यक्ष देवांग जितेन्द्रभाई दानी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पार्षदों के दल ने वाराणसी नगर निगम की सफाई व्यवस्था और स्मार्ट सिटी की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन रविवार को दल ने नगर में घर-घर से कूड़ा उठान और सफाई व्यवस्था को देख कर समझा।

पहले दिन पार्षदों को नमो घाट से अस्सी घाट तक गंगा में क्रूज से यात्रा कराई गई। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जवाहर नगर गुरुधाम स्थित संसदीय कार्यालय में नियमित कार्यकलापों का निरीक्षण किया। साथ ही दल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

दूसरे दिन प्रातः पार्षदों ने गांधी नगर और सिगरा क्षेत्र में सफाई और घर-घर से कूड़ा उठान की व्यवस्था देखी। उन्होंने यूजर चार्जेज की निगरानी के लिए लगाए गए क्यूआर कोड की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त दल ने पैदल भ्रमण कर सिगरा स्थित त्रिनेत्र भवन का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी परियोजना के आईटी अधिकारी राहुल तिवारी ने आधुनिक तकनीकी सेवाओं के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। स्मार्ट सिटी के सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अतिथियों का अंगवस्त्रम् और श्री काशी विश्वनाथ दरबार का मोमेंटो देकर स्वागत किया और नगर निगम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

महापौर ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ 2025 के लिए की तैयारियों की जानकारी दी, जिसमें मंदिर क्षेत्रों की सफाई, गंगा घाटों की व्यवस्था, शेल्टर होम, लाकर रूम, निःशुल्क भोजन वितरण, अतिरिक्त वाहन स्टैंड, मार्ग प्रकाश और अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती शामिल है। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने डोमरी क्षेत्र में 600 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया है।

अहमदाबाद नगर निगम के दल में पंकज बच्चूभाई भट्ट, मनीष नरसिंह सोलंकी, मेहुलभाई चीनूभाई शाह, आरती गिरीश पंचाल, ओमप्रकाश मुक्ताजी बागदी, विजय पंचाल, विपुल चिनूभाई पटेल, बाकुला इंजीनियर, जिगिशाबेन सोलंकी, भाविक कुमार कानुभाई पटेल और भाविक पटेल शामिल थे।

वाराणसी नगर निगम की ओर से स्थानीय पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया, अमरदेव यादव, श्याम आसरे मौर्य, प्रमोद राय, सिन्धु सोनकर, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह और सचिव जलकल ने अतिथियों का स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top