Uttar Pradesh

अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह की दीवाराें पर लोक – जनजातीय कला का अलौकिक चित्रण

पीएम उषा के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने भारतीय लोक कला को दीवारों पर उकेरा
पीएम उषा के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने भारतीय लोक कला को दीवारों पर उकेरा
पीएम उषा के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने भारतीय लोक कला को दीवारों पर उकेरा
पीएम उषा के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने भारतीय लोक कला को दीवारों पर उकेरा

अयोध्या, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अन्तर्गत डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीस दिवसीय भित्ति-चित्रण कार्यशाला का आयाेजन हुआ। ललित कला के छात्र-छात्राओं ने भारतीय लोक कला को अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह की दीवारों पर उतार दिया। छात्र-छात्राओं ने कला का प्रदर्शन करते हुए भारत के राज्याें पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, बिहार तथा उत्तर प्रदेश की लोक कला एवं जनजातीय कला का अलौकिक चित्रण कर दिखाया।

विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा पर विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने कहा कि भित्ति चित्रकला भारत की सबसे पुरानी थाती है, यह भावों की अभिव्यक्ति है। इससे छात्र-छात्राओं में रचनाधर्मिता के अवसर बढ़ेंगे। आम जनमानस को लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए विद्यार्थियों द्वारा दीवारों पर कलाकृतियों को उकेरा जा रहा है। वहीं ललित कला के समन्वयक डॉ. सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति के निर्देशन में पीएम-उषा के अन्तर्गत परिसर में शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी क्रम में तीन फरवरी से 20 दिवसीय भित्ति चित्रण कार्यशाला में भारत की समृद्ध विरासत को दीवारों पर उकेरा जा रहा है। इसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मधुबनी, कलमकारी, सांझी, पिछवई, गोंड, कोहबर, केरला भित्ति चित्रण तथा तुलसी-चैरा परंपरागत कला शैली को उत्साह के साथ उकेर रहे है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top