RAJASTHAN

रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बस में अचानक आग लगी

बस करीब डेढ़ तक जलती रही। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में काबू पाया।

अजमेर, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार अलसुबह अजमेर डिपाे की बस में अचानक आग लग गई। आग से बस जलकर राख हो गई। उस समय बस स्टैंड पर कोई यात्री या अन्य बस मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया।

नसीराबाद सिटी थाने के हैड कॉन्स्टेबल सुलेमान ने बताया कि बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाने वाले नवाब ने बस स्टैंड पर खड़ी राजस्थान रोडवेज की बस में आग लगने की सूचना दी थी। टीम के साथ मौके पर पहुंचा ताे देखा कि बस जल रही थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड पहुंची। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

बस खाली थी और स्टैंड पर खड़ी थी। आग लगने के बाद बस चल पड़ी थी। हालांकि कुछ फीट की दूरी पर आगे दीवार आने से टकरा कर रुक गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

मौके पर मौजूद बस स्टैंड के बुकिंग एजेंट शिवशंकर शर्मा ने बताया कि मैंने देखा कि आग लगने के कुछ देर बाद बस अपने आप चल पड़ी। करीब 20 फीट चलने के बाद सामने दीवार से जा टकराई। गनीमत रही कि वहां कोई दूसरी बस या यात्री नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top