Assam

जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत

कोकराझार (असम), 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला के गोसाईगांव में दर्दनाक घटना सामने आई है। गोसाईगांव के मैनागुरी डुम्रुगुरी गांव में जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत हो गई।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोसाईगांव सब-डिविजन के कचुगांव फॉरेस्ट डिवीजन के तहत आने वाले मैनागुरी गांव के डुम्रुगुरी इलाके में आज तड़के एक जंगली हाथी ने हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा फुंजा मुसाहारी पर हमला कर दिया। स्वप्न मुसाहारी की बेटी फुंजा की हाथी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले 13 फरवरी को बनगांव गांव में जंगली हाथी के हमले में सत्यवती बसुमतारी नामक एक बुजुर्ग महिला की भी हाथी के हमले में मौत हो गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में जंगली हाथियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, बावजूद रायमोना नेशनल पार्क की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि जंगली हाथी अक्सर रायमोना नेशनल पार्क से भोजन की तलाश में बाहर आ जाते हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को लगातार जान-माल का नुकसान हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top