शिमला, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को विली पार्क में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, और अन्य प्रमुख नेताओं समेत सभी भाजपा विधायक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए इसे प्रदेश की सबसे निकम्मी सरकार करार दिया। बैठक में तय किया गया कि 11 दिसंबर को भाजपा के सभी विधायक, प्रत्याशी और प्रदेश पदाधिकारी राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन में कांग्रेस सरकार की कथित विफलताओं और ‘काले चिट्ठों’ का विवरण होगा।
इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार की। विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि पार्टी कांग्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरेगी। विधायकों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उजागर करने और सरकार से जवाब मांगने का निर्णय लिया। इसके अलावा 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की योजना पर भी विचार-विमर्श हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला