Uttrakhand

राजकीय अधिकारियों की एक विशेष डीसीएल प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 अप्रैल को

आईपीएम का पाेस्टर

-मुख्यमंत्री धामी और पूर्व राज्यपाल कोश्यारी करेंगे उद्घाटनदेहरादून, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी समन्वय और बेहतर स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स सोसायटी 10 से 27 अप्रैल तक डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग (डीसीएल) का आयोजन कर रही है। ये मुकाबले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एक आईपीएल प्रतियोगिता के तर्ज पर खेले जाएंगे।

डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता शुभारंभ 10 अप्रैल को शाम 4 बजे होगा। शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र एवं गोवा के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी करेंगे। इस मौके पर प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर राज्य के लोक नृत्य के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ियों के साथ दो अतिरिक्त खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।

—-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top