CRIME

नशे के सौदागरों की रीढ़ तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए: पुलिस कमिश्नर

संगोष्ठी को सम्बोधित करते पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़

-सीपी ने पुलिस अधिकारियों की थानों का नियमित निरीक्षण करने के दिये निर्देश

गाजियाबाद, 6 मई (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नर जे.रविंद्र कौर में मंगलवार को अपने मातहत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं। और उनकी रीड को तोड़ने का काम करें ताकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले को नशा

मुक्त किया जा सके ।

पुलिस आयुक्त मंगलवार को पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में पुलिस के अधिकारियों को एक संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशे के कारोबारी समाज में जहर घोलते हैं। जिससे समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को ससख्त कार्रवाई करनी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी। ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जा सके। संगोष्ठी में श्री गौड़ ने अधिकारियों से कहा कि वह लगातार थानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और जहां पर थानों की इमारत जर्जर हालत में है उसका जीर्णोद्धार कराएं। उन्होंने कहा कि थानों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करें और एक बेहतरीन बनाने का बनाने का भरसक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि थानों में पुलिसकर्मियों और आगंतुकों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए तथा जनता के साथ बेहतर समन्वय पुलिस अधिकारी स्थापित करें।

इस बैठक में एडीसीपी (कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी, एडीसीपी (मुख्यालय) कल्पना सक्सेना, एडीसीपी (अपराध) पीयूष सिंह, डीसीपी सिटी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल, डीसीपी ग्रामीण एस एन तिवारी समेत तमाम एसीपी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top