HEADLINES

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान घायल

सुरक्षाबलों ने कठुआ के बिलावर इलाके में तलाशी अभियान किया शुरू

श्रीनगर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । बारामूला के सोपोर के गुज्जरपति इलाके में सोमवार को आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि सेना का जवान इस अभियान के दौरान उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध ठिकाने के करीब पहुंचे, वह आतंकियों द्वारा की गई भारी गोलीबारी की चपेट में आ गया। इस बीच सुरक्षाबलों ने घायल जवान को मौके से निकालकर पास के अस्पताल में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि माना जा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं। आतंकियों को पकड़े के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और अभियान जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top