गुवाहाटी, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी सेंट्रल गुवाहाटी पुलिस जिला की टीम ने ड्रग्स समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पान बाजार पुलिस की टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स समेत एक आरोपित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान शहीदुल इस्लाम उर्फ बाबू (36, बिलासीपारा, धुबड़ी) के रूप में की गई है। गिरफ्तारा आरोपित के पास से 22 प्लास्टिक की छोटी-छोटी सीसी में भरकर रख गए 29.34 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन के अलावा नगद 350 रुपए बरामद किए गए है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी