गुवाहाटी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाका जोराबाट पुलिस चौकी क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स असम (एसटीएफ) की टीम ने अभियान चलाकर हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जोराबाट पुलिस चौकी क्षेत्र के नौ माईल इलाके में चलाया गए अभियान के दौरान 28 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भर कर रखे गए हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिव प्रधान उर्फ गोरई (22) के रूप में की गई है।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 37.03 ग्राम हेरोइन के अलावा नगद 2,700 रुपए और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपित इससे पहले भी कई बार ड्रग्स की तस्करी, चोरी, डकैती के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। एसटीएफ ने गिरफ्तार आरोपित को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी