CRIME

साढ़े पांच लाख रुपये की अवैध शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार

साढ़े पांच लाख रुपये की अवैध शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बिन्दायका थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्कर विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 29 कार्टन एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी कार बरामद की है। जब्त की गई हरियाणा निर्मित अवैध शराब का अनुमानित मूल्य साढ़े पांच लाख रुपये है। आरोपित ने अवैध हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा से सस्ते दामों में लाना स्वीकार किया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बिन्दायका थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्कर विक्रम सिंह निवासी बोरुंदा जिला जोधपुर हाल बिन्दायका जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये की हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 29 कार्टन एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी कार जब्त की है। आरोपित विक्रम सिंह यह हरियाणा निर्मित अवैध शराब हरियाणा से सस्ते दामों में लाकर जयपुर शहर की कॉलोनियों में बुकिंग के अनुसार महंगे दामों में बेचना स्वीकार किया है। जो राजस्थान निर्मित शराब से सस्ती है। आरोपित अवैध शराब की तस्करी के लिए लग्जरी वाहन का उपयोग में लेता है। पुलिस आरोपित से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top