CRIME

बिलासपुर जिले में 10 लाख रुपये से मूल्य के गांजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता ली

बिलासपुर /रायपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 10 लाख से ज्यादा का गांजा छुपा कर ले जा रहे राजस्थान के एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर आरोपित हरियाणा पासिंग की कार में राजस्थान जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित तस्कर की पहचान राजस्थान के निमका जिले के राजेश शर्मा के रूप में हुई है। इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ में आने के बाद कई जिलों की सीमा में पुलिस को चकमा देकर तस्कर बिलासपुर पहुंचा और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वन विभाग के बैरियर में रतनपुर पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया तस्कर राजेश शर्मा हरियाणा पासिंग सफेदस्विफ्ट कार क्रमांक HR 51 AM 1554 में 101.70 किलो गांजा जिसकी कीमत 10 लाख 17 हजार रुपए आंकी गई है ले जा रहा था। आरोपित चालक ने पुलिस को देखकर नाके से वाहन को तेजी से आगे बढ़ाया और गौरेला-पेंड्रा मार्ग की ओर भागने लगा।

रतनपुर पुलिस ने संदेह पर पीछाकर घेराबंदी किया। वाहन चालक कार से उतरकर भाग ने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ और कार की तलाशी लेने पर कार में खाकी कलर के टेप में लपटा 21 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 101 कि.ग्रा. लगभग गांजा मिला। जिसे उड़ीसा से राजस्थान ले जाना स्वीकार किया गया। किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् कार्रवाई की गई है।

आरोपित के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि गृहमंत्री के निर्देश को ध्यान में रखते हुए इस और इस तरह के पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। अवैध गांजा और नशीले पदार्थों से जुड़े पूरे नेटवर्क का शुरू से लेकर अंतिम तक इस कड़ी को खुलासा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top