कछार (असम), 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अज्ञात बदमाशों द्वारा जाली भारतीय मुद्रा के परिवहन के बारे में एक विश्वसनीय सूत्र से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कलैन से कटिगोरा की ओर जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस अधीक्षक नोमल महता ने आज बताया है कि पुख्ता सूचना के आधार पर बीती रात काटिगोरा से एक पुलिस टीम चौरंगी पहुंचकर एक ऑटोरिक्शा (एएस-11डीसी-2970) को रोका। उक्त ऑटोरिक्शा में नकली नोट के तस्कर यात्रा कर रहे थे। संदिग्ध आरोपित मोहम्मद साजिब उद्दीन मजारभुइंया की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 160 नग 500 के जाली नोट बरामद किए गए।
तदनुसार पुलिस दल ने जाली नोटों को जब्त कर लिया और आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी