Uttar Pradesh

कमरे में सो रहे बीमार बुजुर्ग दंपति की जिंदा जलकर मौत

कमरे में जली चारपाई

बिजनौर, 5 मई (Udaipur Kiran) | जिले के बढ़ापुर क्षेत्र में कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपति की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दंपति पैरालिसिस पीड़ित थे। माैके पर सीओ और एडिशनल एसपी ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।

सीओ अंजनी कुमार ने साेमवार काे बताया कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुंजेटा में रहने वाले पैरालिसिस पीड़ित दंपति महावीर सिंह (80) और उनकी पत्नी ओमी देवी (75) बीती देर रात मकान के ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे। बीती रात कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई और पैरालिसिस के

चलते दोनों बुजुर्ग भाग नहीं सके और आग की चपेट में आ गए। सुबह पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा तो परिजनों को जानकारी दी।

परिजनाें ने जब कमरा खोला तब-तक बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत हो गई थी। सीओ ने बताया कि दोनों के शवों को पाेस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है।

———-

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top