Bihar

मां आनंदी संस्था के द्वारा जरुरतमंद महिला के लिए खुलवाया गया दुकान

भागलपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां आनंदी संस्था की ओर से गुरुवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित ऐरोबिक्स स्थल पर सबौर स्थित बाबूपुर ग्रामवासी सुशीला देवी के लिए किराना का दुकान खुलवाया गया।

सुशीला देवी के पति का देहांत आज से कुछ दिन पहले हो गया था। जिसके वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफ़ी ख़राब हो गयी और जीवन यापन बहुत ही मुश्किल हो गया। उन्हें संस्था की ओर से किराने का दुकान खुलवाया गया। ताकि वह अपने साथ – साथ परिवारवालों का भी जीवन यापन सुचारु रूप से कर सके। अभी तक संस्था की ओर 200 से अधिक महिलाओं को रोज़गार दिया गया। इस वर्ष 500 से अधिक महिलाओं को उद्यमी बनना संस्था का लक्ष्य है। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top