
भागलपुर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के दिलगौरी वार्ड संख्या 14 के रहने वाले सुभाष यादव के घर में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। हवा के कारण आग कि लपटें इतनी तेज हो गई कि एक सात वर्षीय बच्चे की झुलसकर मौत हो गई।
आग ने घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन टीवी, पंखा सहित लगभग लाखों रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपटें देखने के बाद पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनने के बाद परिवार के सभी लोगों ने घर से निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं इस आग लगी की घटना में एक 7 वर्षीय बालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मिथलेश साह का 7 वर्षीय पुत्र अंकित अपने फुआ स्वीटी और फूफा पंकज साह के घर आया था। पंकज साह सुभाष यादव के घर भाड़े पर रहता था। तभी यह घटना घटी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के का काफी प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग ने और भयावाह रूप धारण कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुलतानगंज पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर तीन दमकल की गाड़ी पहुंची और अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
