चंडीगढ़, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमृतसर स्थित दरबार साहिब के लंगर हाल में रात को सेवादार बलबीर सिंह उबलते हुए कड़ाहे में गिर गया। आसपास मौजूद अन्य सेवादारों ने उसे तुरंत कड़ाहे से निकाला। उसे अमृतसर के वल्ला स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के श्री गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल कराया गया। वह गुरदासपुर के धालीवाल का रहने वाला है।
दरबार साहिब में रोजाना औसतन एक लाख लोगों के लिए लंगर तैयार होता है। बलबीर सिंह लगभग दस साल से सेवा करने के लिए दरबार साहिब आ रहा है। रात करीब 12ः30 बजे बड़े कड़ाहों में आलुओं को उबाला जा रहा था। आलू उबाल रहा बलबीर सिंह पैर फिसलने के कारण अचानक कड़ाहे में गिर गया। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका 70 प्रतिशत शरीर झुलस गया है। उनकी हालत गंभीर है।
(Udaipur Kiran) शर्मा / Mukund