Madhya Pradesh

उपनगर ग्वालियर में विकास की श्रृंखला लगातार जारी रहेगीः मंत्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 13 में लगभग 1.42 करोड के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

– ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 13 में लगभग 1.42 करोड के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

ग्वालियर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास कार्यों की श्रृंखला लगातार जारी रहेगी। यहां की बस्तियों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल व सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। मंत्री तोमर ने शुक्रवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड 13 में लगभग एक करोड 42 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों के भूमि पूजन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने आमजन से शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देने की भी अपील की।

मंत्री तोमर ने वार्ड 13 में 01 करोड 41 लाख 50 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें समुदायिक भवन कोटा वाला मौहल्ला लागत राशि 10 लाख रुपये, सी.सी. रोड तानसेन नगर ई. ब्लॉक में लागत राशि 12 लाख 50 हजार रुपये, सी.सी. रोड लोहामण्डी एवं तानसेन नगर बी. ब्लॉक राशि 5 लाख रुपये, नाली एवं सी.सी. मरम्मत कार्य विभिन्न गलियों में लागत राशि 10 लाख रुपये, सी.सी. रोड लोहामण्डी ग्यासी आटा चक्की कोटा वाला मौहल्ला, पवन उपाध्याय की गली, फोर्ट रोड, दयाल स्टूडियो वाली गली, मायाचन्द धर्मशाला के पीछे, हजीरा अलीगढ़ मिष्ठान भण्डार के बगल वाली गली लागत राशि राशि 33 लाख रुपये, तानसेन नगर, सी.सी. रोड लागत राशि राशि 20 लाख रुपये, सी.सी. रोड तानसेन नगर, डॉ. सोनकर की गली लागत राशि 9 लाख रुपये, सी.सी. रोड तानसेन नगर, आजाद त्रिपाठी वाली गली लागत राशि राशि 22 लाख रुपये एवं सी.सी. रोड तानसेन नगर राजीव कुशवाह वाली गली में 20 लाख रुपये की राशि से निर्माण कार्य शामिल हैं।

भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिधि दिनेश सिकरवार, महेश उमरैया, प्रदीप, ओमप्रकाश नामदेव, गुड्डू रत्नाकर, सुरेश सिकरवार, आजाद त्रिपाठी, हरिनारायण श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top