जम्मू 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उद्यमी विकास संस्थान (ईडीआई) रामबन के सहयोग से शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक रामबन में उद्यमी जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वरोजगार के लाभों और उद्यमिता के लिए सरकारी पहलों के बारे में प्रेरित और शिक्षित करना था।
राजकीय पॉलिटेक्निक रामबन और ईडीआई रामबन ने युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
जिला नोडल अधिकारी, ईडीआई रामबन, तस्नीफ रसूल पार्रे और प्रशासनिक अधिकारी, ईडीआई रामबन इजहार अहमद रेशी ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तस्नीफ रसूल पार्रे ने स्वरोजगार की आवश्यकता और विभिन्न सरकारी पहलों पर प्रकाश डालते हुए एक व्यापक प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्रों से इन पहलों का लाभ उठाकर स्थायी उद्यम बनाने, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
राजकीय पॉलिटेक्निक रामबन के एचओडी ईएंडसी, इंजीनियर पवन कुमार ने छात्रों के साथ बहुमूल्य जानकारी साझा करने के लिए ईडीआई रामबन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी