CRIME

वैन में लगी गैस टंकी में बना रखा था गुप्त चैंबर, 30 लाख से अधिक की अफीम के साथ एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ने वैन पकड़ी है, जिसमें लगी गैस टंकी में अफीम तस्करी हो रही थी।

चित्तौड़गढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ व कोटा की टीम ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक मारुति वैन को रोक कर तलाशी ली है, जिसके गैस कीट में पार्टिशन कर के अफीम भरी हुई थी। इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है, जिससे अफीम के संबंध में अनुसंधान जारी है। बरामद की गई अफीम का अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है। इस दौरान मुखबिर से अफीम तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी। इस पर चित्तौड़गढ़ व कोटा की टीम का गठन किया गया। यह टीम भीलवाड़ा सिक्सलेन पर चित्तौड़गढ़ जिले में रिठौला चौराहे पर पहुंची। इस दौरान मुखबिर की और से बताया वाहन निंबाहेड़ा कोटा हाइवे की और से आता दिखाई दिया। नारकोटिक्स की टीम ने वैन को रुकवाया और तलाशी की। पहले वैन के अंदर और सीट के नीचे तलाशी ली। बाद में वैन में लगे गैस किट को देखा तो शंका हुई। इस पर टीम ने गैस की टंकी को खुलवा कर देखा। इस पर सामने आया कि गैस की टंकी को खुलवाया। इसमें सामने आया कि वैन की टंकी में दो पार्टिशन किए हुवे थे। इसमें एक पार्टिशन में अफीम मिली। यहां चार पैकेट में अफीम थी, जिसका वजन 7 किलो 490 ग्राम निकला। मामले में नारकोटिक्स की टीम ने आरोपित झालावाड़ जिले में पंच पहाड़ तहसील के पगारिया गांव निवासी दुर्गेश पुत्र श्याम लाल बसेर को गिरफ्तार किया है। टीम आरोपित और वैन को नारकोटिक्स कार्यालय लेकर आई है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई अफीम का अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम जोधपुर ले जानी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top