कानपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । किदवई थाना क्षेत्र में स्थित टीबी हॉस्पिटल के समीप शनिवार भोर में हुई मुठभेड़ में मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों में एक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि दक्षिण जोन में बीते कई दिनों से पर्स छिनैती, स्नैचिंग की वारदातें हो रही थीं। इन पर लगाम लगाने के लिए जोन के सभी थानों की पुलिस टीमें लगातार संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। इसी क्रम में किदवई नगर थाने की पुलिस टीम शनिवार भोर संदिग्धों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक टीबी हाॅस्पिटल के समीप पुलिस को देखते ही भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बारिश होने की वजह से मोटर साइकिल फिसल गई। जिसके बाद दोनों बदमाशाें में एक टीबी हॉस्पिटल की दीवार फांद कर अन्दर चला गया, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया ताे उसने फायरिंग कर दी। पुलिस अपनी रक्षा में जवाबी कार्रवाई के लिए गोली चलाई ताे बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार करते हुए तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं उसका दूसरा साथी दीवार फांदते समय नाले में गिर गया। पुलिस टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि परमपुरवा निवासी अनीस गोली लगने से घायल हुआ है जबकि उसके साथी का नाम राशिद है। दाेनाें शातिर लुटेरें हैं। पूछताछ के क्रम में दोनों ने यह कबूल किया है कि बाबूपुरवा थाना क्षेत्र एवं किदवई नगर में हो रही पर्स छिनैती व स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम उनके द्वार दिया जा रहा है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल