जम्मू,, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किश्तवाड़ जिले के पटनजी, बुंजवाह इलाके में आग लगने की घटना में एक और रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार पटनाजी बुंजवाह के वार्ड नंबर 3 के निवासी गुलाम नबी पुत्र खजरा कीन के दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई। जैसे ही आसपास रहने वाले लोगों ने घर से आग की लपटें निकलती देखीं तुरंत मौके पर पहुंचे और मकान तथा अन्य घरेलू सामान को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन दुर्भाग्य से पूरा मकान आग की लपटों में जलकर राख हो गया और लोग मुश्किल से कुछ बचा पाए। इलाके के एक स्थानीय व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस कड़ाके की ठंड में परिवार को बेघर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के दौरान कुछ भी नहीं बचाया जा सका और आग की लपटों में घर तथा सभी घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। उन्होंने जिला प्रशासन किश्तवाड़ से प्रभावित परिवार को पर्याप्त और तत्काल राहत सामग्री प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि उन्हें इस कठोर सर्दियों में परेशानी न हो। बुंजवाह क्षेत्र के एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि तहसील बुंजवाह जिला किश्तवाड़ का दूरदराज का क्षेत्र है और जिला मुख्यालय से कम से कम 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी आग की घटनाओं के कारण लाखों और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान किया है और हमने पहले भी बुंजवाह में अग्निशमन और अग्निशमन आपातकालीन सेवा इकाई की स्थापना की मांग की थी लेकिन आज तक हमें यह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों और उनके वाहन को यहां पहुंचने में बहुत समय लगा और वे प्रभावित परिवारों की संपत्ति को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले को देखने और प्रभावित परिवार को राहत सामग्री प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि उन्हें कठोर सर्दियों में परेशानी न हो। यहां यह बताना उचित है कि किश्तवाड़ जिले में दो अलग-अलग आग की घटनाओं में दो आवासीय घर जल गए, एक सिगड़ी में और दूसरा पटनाजी बुंजवाह में।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता