मंडी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी के पड्डल मैदान में प्रस्तावित स्टेडियम के विरोध में अब पन्ना लाल-रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट भी सामने आ गया है। वहीं मंडी शहर के सकोहडी और सेरी मंच के पास बस ठहराव को बहाल करने के लिए आगामी 27 अगस्त को मंडी शहर में रैली का आयोजन किया जाएगा।
पन्ना लाल-रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कपूर ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सकोहडी और सेरी मंच के पास बस ठहराव हटा दिए जाने से कोटली क्षेत्र से आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पताल जाने के लिए सौ से डेढ सौ रूपए खर्च कर अस्पताल पहुंचना पड़ता है। उसी प्रकार सेरी मंच के पास बस ठहराव न होने की वजह से दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर 27 अगस्त को मंडी शहर में रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं पर ऐतिहासिक पड्डल मैदान में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर शिवरात्रि मेलों का आयोजन होता है। इसलिए कहीं और इसे बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हें ज्ञात है पड्डल में इंडोर स्टेडियम के लिए किसी तरह का कोई बजट नहीं आया है। जबकि जोला स्टेडियम के लिए खेलो इंडिया के तहत केंद्र से सौ करोड़ रूपए आ चुका है। लेकिन इसमें करीब 29 ऑब्जेक्सन हैं जिनका समाधान किया जाना आवश्यक है, तभी इस महत्वकांक्षी स्टेडियम का निर्माण संभव है। हमारे जनप्रतिनिधियों को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुददे पर मैं भी उनके साथ हूं।
राजेश कपूर ने दोहराया कि वे जोला स्टेडियम की लड़ाई को उस समय तक जारी रखेंगे जब तक कि यह बन नहीं जाता। राजेश कपूर ने उनके ट्रस्ट की ओर से चलाए गए अभियान नशे को भगाना है के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। उनका मानना है कि अगर एक मां को जागरूक करेंगे तो वह अपने बच्चों को नशे की बुराई से दूर रखने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि अपने अभियान के तहत वे स्कूलों में जाकर बच्चों को एआई यानी आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिससे वे आने वाले समय में इसके लाभ और खतरों को पहचान सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा शुक्ला