Uttar Pradesh

महाकालेश्वर धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लाइनपार में गाजे-बाजे संग निकली शोभा यात्रा

महाकालेश्वर धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लाइनपार में गाजे बाजे संग निकली शोभायात्रा

मुरादाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद में महाकालेश्वर धाम में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के पश्चात 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला एवं मां दुर्गा की अष्टधातु निर्मित प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महानगर में शोभा यात्रा का क्रम रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। महाकालेश्वर धाम की ट्रस्टी व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने बताया कि आज लाइनपार में गाजे बाजे संग निकली शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम हेतु सभी को आमंत्रित किया।

प्रिया अग्रवाल ने आगे बताया कि श्री रामनगरी अयोध्या में प्रभु रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण पूर्ण हो गया है। 20 जनवरी से मंदिर में श्री रामलला एवं मां दुर्गा की अष्टधातु निर्मित प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू होगा।

महाकालेश्वर धाम के ट्रस्टी व प्रसिद्ध निर्यातक महेश अग्रवाल, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विजयभान सिंह, भाजपा नेत्री रेखा मदान, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पंडित, नवदीन टंडन, प्रीति कश्यप, लीना महरोत्रा, ज्योति बंसल, हिमानी भटनागर, कमल गोला, रवि यदुवंशी, राजेश गुप्ता, तुषार, राहुल सैनी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top