RAJASTHAN

रैवासा पीठाधीश्वर के पट्टाभिषेक के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा

रैवासा पीठाधीश्वर के पट्टाभिषेक के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा
रैवासा पीठाधीश्वर के पट्टाभिषेक के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अग्र पीठाधीश्वर मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास महाराज के श्री अग्रपीठ पट्टाभिषेक महोत्सव के उपलक्ष में रविवार शाम को रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास महाराज गाजे बाजे और लवाजमे के साथ शोभायात्रा के रूप में जनता जनार्दन का आशीर्वाद और शुभ कामना लेने निकले। छोटी चौपड़ के सीतारामजी मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा में विनम्रता की प्रति मूर्ति संत राजेन्द्र दास जी महाराज फूलों से सजी बग्घी में विराजमान रहे। जनता द्वारा की जा रही अगवानी से वे अभिभूत नजर आए। जगह जगह उनका माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न समाजों, व्यापार मंडलों की ओर से बनाए गए स्वागत मंच से लगातार पुष्प वर्षा होती रही। आगे चल रहा आराध्य देव गोविंद देव जी भगवान का रथ शोभायात्रा को गरिमा प्रदान कर रहा था। सुसज्जित रथ पर सवार राम, सीता, लक्ष्मण के स्वरूप सरकार के दर्शन लाभ कर लोग धन्य हो गए । हाथी , घोड़े, ऊंट, बैंड वादन के साथ निकली शोभायात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती गई वैसे वैसे लोगों का हुजूम जुड़ता रहा। भजन कीर्तन और जयकारों से परकोटा गूंजता रहा। लोगों ने राघवाचार्य जी महाराज अमर रहे के नारे लगाए ।

रथों पर विराजे संत महंत

शोभा यात्रा में अन्य रथों पर त्रिवेणी धाम के रामरिछपाल दास महाराज, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली मधुरी शरण महाराज, धन्ना पीठाधीश्वर बजरंगदास महाराज, ब्रह्म पीठाधीश्वर राम रतन देवाचार्य महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज, मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, कौशल्यादास जी बगीची के राम शरण दास महाराज, ढहर के बालाजी स्थित सियाराम दास बाबा की बगीची के महंत हरि शंकर दास वेदांती, गलता गेट स्थित कनक बिहारी मंदिर के महंत सिया राम दास महाराज, हथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक संत महंत बघियों में सवार थे। विंटेज गाड़ियों का काफिला शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा। गौरांग भजन मंडली के श्रद्धालु हरे राम कीर्तन करते हुए चल रहे थे।

सर्व समाज ने की अगवानी

राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, श्री सरस निकुंज के प्रवीण बड़े भैया, राम गोपाल सराफ, लोकेश सराफ, बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मी कांत भारद्वाज, समाजसेवी डा श्याम अग्रवाल, परमेश्वर शर्मा, देवांग चतुर्वेदी, एचएसएस फाउंडेशन के डॉ शिवम अग्रवाल, हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के सचिव सोमकांत शर्मा, अनिल संत सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग संयोजक टीम के रूप में शोभायात्रा की कमान संभाले हुए थी। शोभायात्रा त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, हवा महल बाजार, सिरह ड्योढ़ी बाजार , जलेबी चौक होते हुए गोविंददेवजी मंदिर पहुंची। यहां अग्र पीठाधीश्वर मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास महाराज ने आराध्य देव गोविंद देवजी का पूजन किया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने ठाकुर जी का चित्र भेंट किया।

आज होगा संत समागम

सोमवार को गोविंददेवजी मंदिर के सत्संग भवन दोपहर 3 से सात बजे तक सत्संग और संत सम्मेलन होगा। इसमें कई संत , महंत और श्रद्धालु शामिल होंगे। इस मौके पर राजेंद्र दास जी महाराज भक्तों को संबोधित करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top