West Bengal

रामनवमी के अवसर पर कोलकाता में कई स्थानों से निकाली गई शोभायात्रा

रामनवमी रैली

कोलकाता, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रविवार को राज्य के अन्य जगहों की तरह कोलकाता में भी रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह छह बजे सीआईटी चौराहे से गीतांजलि क्लॉक चौराहे से लेकर बेलेघाटा रोड तक शोभायात्रा निकाली गई।

दोपहर 12:30 बजे बेचू चटर्जी स्ट्रीट से साहित्य परिषद स्ट्रीट तक शोभायात्रा निकाली गई।

दोपहर 1:30 बजे शोभायात्रा निकाली गई जो कैनाल रोड से शुरू होकर बेकरी रोड तक गई।

दोपहर 2:30 बजे काशीपुर रोड से शोभायात्रा निकाली गई जो केएन दत्ता रोड, बीटी रोड, केसी रोड से होते हुए चिरियामोड़ पर समाप्त हुई।

दूसरी शोभायात्रा दोपहर 2:30 बजे काशीपुर रोड से केसी रोड तक निकाली गईजो सिंथी मोड़, बीटी रोड, चिड़िया मोड़ से होते हुए केसी रोड पर समाप्त हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top