राजौरी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जिला पुलिस लाइन के पास गुरुवार को एक पुलिसकर्मी रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि डीपीएल राजौरी के पास एक पुलिसकर्मी बेहोशी की हालत में मिला जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान हवलदार नजीर हुसैन कोहली निवासी केवल बुद्धा के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता