CRIME

इनामी अंतरजिला गिरोह का कुख्यात भोला गिरफ्तार एक पिस्टल व बीस कारतूस बरामद

एसपी प्रेस वार्ता करते ।साथ गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी

डेहरी आन सोन,26 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले के नासरीगंज थाना के पडुरी गांव के पास डेहरी बिक्रमगंज मार्ग से 50हजार का इनामी कुख्यात अपराधी भोला यादव उसके एक सहयोगी के साथ मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

इसके पास से एक देशी कट्टा ,20 जिंदा कारतूस ,एक बाइक व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।इस पर रोहतास,भोजपुर,औरंगाबाद ,पटनाजिले के विभिन्न थानों में 23 मामले दर्ज है।

एसपी रौशन कुमार के अनुसार

मंगलवार देर रात सूचना मिली कि काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी अपराधी भोला यादव अपने एक सहयोगी के साथ नासरीगंज थाना क्षेत्र के ही किसी बालू घाट में पुनः किसी घटना को अंजाम देने के लिए साबदला गांव के पास एकत्रित होने वाले हैं। इस सूचना के आलोक में बिक्रमगंज

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा कार्रवाई प्रारंभ किया गया।

नासरीगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज – डेहरी मार्ग पर पडुरी गांव के पास बाइक सवार भोला यादव व उसके सहयोगी दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप गांव निवासी मिथिलेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देशी पिस्तौल 20 जिंदा कारतूस मोबाइल और पल्सर बाइक बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि सरगना भोला राज्य के कई जिलों में अपराध को अंजाम दिया है ।इसकी गिरफ्तारी के लिए सरकार द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम की राशि भी घोषित की गई थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर नासरीगंज , दावथ ,दिनारा सासाराम नगर, काराकाट , संझोली, सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के नवीनगर, दाउदनगर भोजपुर जिले के शाहपुर, बिहटा, सहार और पटना जिले के नौबतपुर में लूट डकैती और आर्म्स एक्ट के कांड अंकित है। उन्होंने बताया कि भोला नवयुवकों को लालच देकर अपराध जगत में लाने का भी कार्य करता था। जिले के अधिकतर लूट डकैती की घटनाओं में इसकी संलिप्तता पाई गई थी।

उन्होंने बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर बालू घाट पर गत 17 जनवरी को घटित डकैती कांड में भी यह शामिल था।इस डकैती कांड में शामिल एक दर्जन अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है ।उन्होंने बताया कि गत एक दिसंबर को भी नासरीगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट पर एक लाख नगद और एक लैंप टॉप लुट कांड में इसकी संलिप्तता पाई गई थी।इस कांड में गिरोह के काराकाट थाना के सिकरिया गांव निवासी मनीष कुमार और उदय कुमार को एक राइफल,एक देशी कार्बाइन,दो देशी कट्टा ,42 कारतूस व 45 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया गया था।

एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्तारी में बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ,नासरीगंज थानाध्यक्ष , डीआईयू प्रभारी राहुल कुमार, सुशांत कुमार मंडल ,नासरीगंज थाना और डीआईयू के सशस्त्र बल शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top