चित्तौड़गढ़, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में करीब आठ दिन पूर्व अनाज व्यवसायी और उसके साथी पर हुई फायरिंग के मामले में अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस महकमे में ही फायरिंग को लेकर चर्चाओं का दौर है। वहीं करीब आठवें दिन अनाज व्यवसायी के गले के पास पसली से तांबे का टुकड़ा निकला है। आशंका है कि फायरिंग के दौरान इसके गले में भी टुकड़ा लगा हो और उस समय पता नहीं चला हो। दर्द का अहसास होने पर यह चिकित्सालय गया तो गले में कुछ फंसा होना सामने आया। इसे बुधवार को चिकित्सकों ने निकाला है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि जो धातु का टुकड़ा निकला है वह किसका है।
जानकारी में सामने आया कि विजयपुर निवासी अनाज व्यवसायी काव्यांश जैन पर गत बुधवार को नीमच मंडी से चित्तौड़गढ़ लौटते समय फायरिंग हुई थी। पिकअप काव्यांश स्वयं चला रहा था और पास वाली सीट पर चित्तौड़गढ़ निवासी पिनाक पुत्र संजय अग्रवाल तथा पीछे की सीट पर चालक बैठा था। इनके वाहन पर बोलेरो में आए अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की थी। इसमें पिनाक के कूल्हे में गोली लगी और उसे अहमदाबाद ले जाना पड़ा था। पिकअप चल रहे काव्यांश जैन के दो दिन पूर्व गले में दर्द शुरू हुआ था। घटना के दिन रक्त नहीं निकलने व दर्द नहीं होने से इसने ध्यान नहीं दिया था। लेकिन बुधवार को दर्द काफी तेज हो गया और उठ नहीं पाया। इस पर परिवार जनों के कहने पर हॉस्पिटल गया। चिकित्सक की सलाह पर एक्सरे करवाया। इसमें गर्दन के पास पसली के यहां पर कुछ दिखाई दिया। चिकित्सक ने पसली के यहां कट लगा कर बाहर निकाला जो कि किसी धातु का टुकड़ा प्रतित हो रहा था। आशंका है कि फायरिंग के दौरान इसके गले में गोली से निकला टुकड़ा फंस गया हो।
चालक और साथी पर किए थे ‘हिट फायर’
अनाज व्यवसायी की पिकअप का फायरिंग के बाद थाने के बाहर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पिकअप के आगे के शीशे में दोनों तरफ गोली लगने से दो छेद बने हैं। यह छेद ऐसी जगह बने हैं, जिन्हें देख कर प्रतीत होता है कि फायरिंग करने वाले ने मारने के उद्देश्य से हिट फायर किए थे। गनीमत रही कि गोली सीधे नहीं लगी वरना अनाज व्यवसायी काव्यांश जैन और पिनाक अग्रवाल की जान भी जा सकती थी।
पिनाक को छुट्टी, नहीं हुए बयान
इधर, अहमदाबाद में उपचार के बाद पिनाक अग्रवाल को छुट्टी दे दी गई। परिजन इसे लेकर चितौड़गढ़ आ गए थे। लेकिन अभी तक इसके भी पुलिस ने बयान दर्ज नहीं किए हैं। इधर, संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने ऋतिक ओझा व अन्य के खिलाफ धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
बीच सड़क रोकी कार, उतरते ही कर दिए फायर
मामले को लेकर प्रार्थी काव्यांश जैन ने वारदात के हालात बताए हैं। काव्यांश ने बताया कि वह अपने साथी पिनाक और चालक के साथ नीमच मंडी से वे दो से तीन लाख रुपये का भुगतान लेकर आ रहे थे। इसी दौरान मार्ग में एक बोलेरा तेज गति से आगे निकली और बीच सड़क में रोक दी। इसमें से दो व्यक्ति नीचे उतरे। इन्होंने उतरते ही प्रार्थी की पिकअप पर फायर कर दिया। तब वह किसी तरह पिकअप को वहां से निकाल कर विजयपुर पहुंच गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल